उन्नाव नगर पालिका मस्त जनता त्रस्त

धीरज तिवारी 

उन्नाव. नगर पालिका मस्त जनता त्रस्त नगर पालिका परिषद की उदासीनता के चलते गांधी नगर वार्ड नंबर 24 में जलभराव की बड़ी समस्या उत्तर प्रदेश सरकार के सपनों मैं अधिकारी लगा रहे ठेंगा वार्ड नंबर 24 गांधीनगर में कई गलियों में गंदा पानी भरा रहता है करोड़ों रुपए आते हैं नगरपालिका में फिर भी सिर्फ खानापूर्ति में ही कार्यवाही होती है.

टिप्पणियाँ