मीरजापुर पुलिस ने युवती का अपहरण कर खरीद फरोख्त करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

आनंद सिंह 

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 20 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

मीरजापुर।पुलिस द्वारा युवती का अपहरण कर खरीद फरोख्त करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 06 अभियुक्त गिरफ्तार थाना लालगंज, मिर्जापुर  थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा वादिनी की नाबालिक लड़की का अपहरण कर, धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज पर नामजद अभियुक्तो के बिरूद्ध एस.सी./एस.टी. एक्ट. बनाम अजय कोल आदि 03 नफर के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज/विवेचक को टीम गठित कर यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी करने हेतु निर्देश दिया गया था। 

उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन व पतारसी सूरागरसी से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 नामजद व 03 प्रकाश में आये कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया जबकि अपहृता की बरामदगी पूर्व में की जा चुकी है । अपहृता की बरामदगी कर लिये गये बयान तथा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर अन्य अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया। 

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अजय कोल, ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना, ओम प्रकाश पटेल व विनोद यादव ने युवती को बहला फुसला कर शादी का झासा देकर उसके घर से स्टेशन तक ले जाकर अशोक गिरी के साथ छोड़ दिये, अशोक द्वारा युवती को फिरोजाबाद ले जाकर सुनील गुप्ता को दे दिया गया । सुनील गुप्ता द्वारा युवती को बहला फुसला कर ले जाकर पूर्व योजना के अनुसार फर्रूखाबाद, फतेहगढ़ के एक युवक से अवैध तरीके से शादी करा दी गयी थी । ये लोग संगठित तरीके से लड़कियों को बहला फुसला कर, लालच देकर निर्धारित स्थान तक ले जाते है तथा उसे पहले से तय शुदा व्यक्ति को शादी के नाम पर बेच देते है। 

इस प्रकार इन लोगो के द्वारा संगठित तरीके से युवतीयों का अपहरण कर खरीद फरोख्त करने का अपराध कारित किया जाता है ।

गिरफ्तार अभियुक्तः

अजय कोल पुत्र हरीगोविन्द उर्फ तौलन निवासीगण गड़बड़ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब-25 वर्ष।

ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना पुत्र शंकर कोल निवासीगण गड़बड़ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब-32 वर्ष। 

ओम प्रकाश पटेल पुत्र शिवबचन निवासीगण गड़बड़ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब-38 वर्ष

बिनोद कुमार यादव पुत्र रामरक्षा निवासी कोलकम थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब-27 वर्ष

सुनील गुप्ता पुत्र चमनलाल गुप्ता निवासी गली बौहरान दक्षिणमण्ड़ी जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब-57 वर्ष।

अशोक गिरी पुत्र स्व0 भुवाल गिरी निवासी शिवद्वार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब-49 वर्ष ।

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः परमानन्द कुशवाहा क्षेत्राधिकारी लालगंज, उ0नि0 श्रीराम सिंह पटेल थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।

टिप्पणियाँ