संकल्प संस्थान व जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन द्वारा रक्तदान कर मित्रसेन यादव की सातवीं पुण्यतिथि मनाई

 


रवि मौर्य

अयोध्या  समाजवादी नेता पूर्व सांसद  स्व. मित्रसेन यादव  की 7 वीं पुण्यतिथि पर अयोध्या जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में संकल्पसंस्थान और जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन द्वारा संचालित अखिलेश रक्त सेवा निःशुल्क अभियान के संचालक डॉ आशीष पाण्डेय "दीपू  " ने एक दिवसि य रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।

रक्तदान शिविर में 35 नौजवानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया एवं 

25 नौजवानों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का उदघाटन रि. पी सी एस अधिकारी इसहाक खां ने एवं रक्तदान शिविर का समापन पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश यादव ने किया।

रक्तदान शिविर में नि.प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री जय शंकर पाण्डेय एवं पूर्व एस टी एस सी आयोग की सदस्य रोली यादव ने रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

रक्तदान शिविर के आयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि स्व.मित्रसेन बाबू जी जब तक रहे सदैव गरीबों,असहायों,जरुरतमंदो के लड़ाई लड़े, आज की युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेने की जरूरत है।

डॉ आशीष पाण्डेय "दीपू "ने कहा कि प्रति वर्ष स्व. मित्रसेन यादव जी की याद में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।।रक्तदान शिविर में विनय मौर्य मोनू, तनुज मेहरोत्रा, राहुल यादव,मानव श्रीवास्तव,सत्यम गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, सुधाकर तिवारी,सूरज यादव,अभिषेक यादव,उमाशंकर यादव,अवनीश शुक्ला, अजय तिवारी, अभिषेक मौर्य,सूरज मिश्रा सहित 25 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में  पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश यादव,समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष के के गुप्ता,बहु बेगम मकबरे के पूर्व मुतवल्ली तवील अब्बास,आचार्य हनुमान प्रसाद पाण्डेय,पूर्व नगर अध्यक्ष जमीर अमहद खा अक्कू,भूपेंद्र पाण्डेय,विशाल मिश्रा,विनय मौर्य मोनू, माया राम यादव, सुनील यादव,समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप सिंह,मो अपील बब्लू, शनि यादव,राष्ट्रीय सचिव अभय यादव,प्रतीक पाण्डेय शुभम,राम पाल यादव,नीटू यादव,दीपक यादव राधे राधे,महर्षि द्विवेदी राम, मो शाहीक,सावेज भाई, इन्द्रसेन यादव पहलवान,अवनीश मिश्रा,आनंद शुक्ला,अर्जुन यादव,अशोक यादव, जगदमबा यादव, बद्री यादव,राहुल यादव,विपिन यादव,आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ