चोरी को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार



रवि मौर्य

अयोध्या। पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत अयोध्या जनपद के थाना इनायतनगर में थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में इनायत नगर पुलिस टीम द्वारा दो चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जिसमें नीरज तिवारी पुत्र नरेंद्र तिवारी उम्र 30 वर्ष, सुशील तिवारी पुत्र सत्रोहन तिवारी उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम आस्तिकन डीह पूरे बीरबल नौसडिया तिवारी का पुरवा।  गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से एक दुर्गा माता की मूर्ति पीली धातु वजन लगभग 1 किलोग्राम, एक आदत श्री गणेश जी की मूर्ति वजन लगभग 400 ग्राम पीली धातु, व एक  घंटा पीली धातु, के साथ दिनांक 03/09/ 2022 देर शाम महापुरुष बाबा मंदिर ग्राम मुंगीशपुर मठिया थाना इनायतनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।


टिप्पणियाँ