लापता युवती का हत्यारा गिरफ्तार
रवि मौर्य
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र से गायब हुई युवती के कंकाल मिलने का मामला।युवती की हत्या करने वाला ई-रिक्शा चालक हत्या आरोपी अनूप सिंह गिरफ्तार।थाना तारुन के निकट गुरु गोविंद सिंह चौराहा के पास से की गई गिरफ्तारी।एसपी सिटी के मुताबिक।आरोपी से पूछताछ के दौरान कबूला जुर्म। किराए का कमरा दिखाने के बहाने से थाना तारुन ग्राम गौरा के गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का किया था प्रयास।असफल होने पर गला दबाकर कर दी हत्या।घटना के स्थान पर युवती के मिले कंकाल के पास से कपड़ा, बैक, मोबाइल विशाल मेगामार्ट का कार्ड हुआ बरामद।कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस पुलिस की स्वाट टीम तथा सीओ सिटी के नेतृत्व में घटना का हुआ अनावरण।हत्या की घटना अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी प्रशांत वर्मा ने 20 हजार पुरस्कार देने की घोषणा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें