सरयू नदी ने धारण किया रौद्र रूप
खतरे के निशान से 40 सेमी ऊपर पहुंचा सरयू का जलस्तर, निचले इलाकों में पहुंचा बाढ़ का पानी
रवि मौर्य
अयोध्या। सरयू नदी ने धारण किया रौद्र रूप। खतरे के निशान से 40 सेमी ऊपर पहुंचा सरयू का जलस्तर। निचले इलाकों में पहुंचा सरयू नदी का पानी अयोध्या के शमशान घाट को भी लिया अपने आगोश में।
अंतिम संस्कार करने वालों के लिए खड़ी हुई बड़ी समस्या। स्थानीय लोगों ने किया घाटों की सीढ़ियों पर अंतिम संस्कार का विरोध। पुलिस को किया सूचित। स्थानीय लोगों का दावा अंतिम संस्कार का धूंआ और महक पहुंच रही है मोहल्ले में। शवदाह स्थल के आसपास के दुकानदारों का हुआ लाखो का नुकसान लोगों को नहीं मिला सामान हटाने का मौका।
रामाय निशुल्क लकड़ी बैंक के साथ-साथ लकड़ी व्यापारियों की हजारों की लकड़ियां सरयू नदी के बाढ़ में डूब गई।श्मशान घाट पर छोटी मोटी दुकान कर जीविका चला रहे दुकानदारों को भी नहीं मिला मौका। दर्जनों दुकानें फंसी है सरयू नदी के बाढ़ में।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें