राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सेवा सप्ताह में निशुल्क चिकित्सा सेवा कैंप लगाया
रवि मौर्य
अयोध्या। सेवा सप्ताह के अंतिम दिन महानगर के बहादुरगंज मोहल्ले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में निःशुल्क सेवा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन महानगर सेवा प्रमुख बालेन्द्र भूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत महानगर के विभिन्न वार्डों में इस तरह का आयोजन विगत एक पखवाड़े से किया जा रहा है जिसका मात्र उद्देश्य समाज के अधिक से अधिक कमजोर व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।
चिकित्सा शिविर में अब्बुसराय पीएचसी के डॉ. सुरेश सिंह के अलावा डॉ. विश्व विजय, डॉ. भान चंद, अभिनव पांडेय झुनझुनवाला फार्मेसी कॉलेज की एएनएम प्रशिक्षु छात्राओं ने विशेष सहयोग किया।
इस अवसर पर महानगर प्रचार प्रमुख अमित शंकर, चंद्रगुप्त नगर के कार्यवाह रणजीत सिंह, सह संघचालक सुभाष जी, विस्तारक अभिषेक जी नगर सेवा प्रमुख वीरेंद्र तिवारी के विरेंद्र सिंह जी अलावा बस्ती प्रमुख सुनील यादव,पवन पाण्डेय जी,शिव कुमार गौड़,अनीश यादव, अवनीश मिश्रा, मुकुल गौतम, जितेंद्र गौतम, संतोष गौड़,शुभम् गौतम, राजेंद्र यादव,आकाश गौतम,सूरज गौतम शिवराम गौतम, सिकन्दर यादव,जफर जी,बद्दन यादव,बजरंगी गौतम मोहम्मद पप्पू जी व पार्षद रामनंदन तिवारी मौजूद रहे।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें