राजनीती से ऊपर उठ कर करती है उन्नाव पूर्व सांसद मदत



प्रसून अवस्थी 


उन्नाव। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने सुब्बापुरवा मजरा दबौली में आग से तबाह परिवारों को दुख की इस घड़ी में तत्काल मदद करते हुए राहत सामग्री की व्यवस्था की। अन्नू टण्डन जी के बांगरमऊ विधानसभा प्रतिनिधि विवेक शुक्ला ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए ज़िन्दगी नए सिरे से शुरू करने के लिए अन्नू टण्डन जी की पीड़ितों की मदद के तौर पर अनाज, कपड़े, छांव के लिए तिरपाल, बर्तन इत्यादि सामग्री का वितरण किया।


टिप्पणियाँ