सखौहा जनपद सदस्य के द्वारा चिन्हित कर पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा लाभ
कार्यालय संवाददाता
सिंगरौली। जनपद पंचायत बैढ़न वार्ड क्रमांक 11 सखौहां जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति अपने क्षेत्र में चुनाव जीतने के बाद लगातार सक्रिय हैं भ्रमण कर श्री प्रजापति के द्वारा पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया जा रहा है कौन हितग्राही योजना का वास्तविक पात्रता का हकदार है और सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित है जनपद सदस्य वंचित हितग्राहियों के घर पहुंचकर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं साथ ही योजना में पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से संबंधित कागज एकत्रित कर फॉर्म तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजकर योजनाओं में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
जनपद सदस्य के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की चारों और प्रशंसा किया जा रहा है जनपद क्षेत्र सखौहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंगाही ग्राम पड़खुरी निवासी दुदील कुशवाहा का इकलौता पुत्र श्यामसुंदर कुशवाहा जिसका उम्र 13 वर्ष है जन्म से ही मानसिक विकलांग हैं जिनका पेंशन आज तक स्वीकृत नहीं हुआ था जनपद सदस्य के सहयोग से अब इस गरीब परिवार को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति को चुनाव में लोगों का आपार जनसमर्थन मिला था 2869 मत श्री प्रजापति को प्राप्त हुए थे वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अंजनी साकेत को 714 वोट पाकर सिमटना पड़ा चुनाव मैदान में कुल 9 कैंडिडेट थे जिनमें से दो पूर्व जनपद सदस्य चुनाव लड़े थे अपना जमानत बचाने में सफल नहीं हो पाए थे श्री प्रजापति 2869 वोट पाकर 2155 वोट से जीत हासिल किया है जनता ने जिस भरोसे से श्री प्रजापति को चुना था उस भरोसे को कायम रखते हुए उन्होंने क्षेत्र में जनता की सेवा करने में कोई कमी नहीं होने दे रहे हैं जनपद क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 सखौहा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत इस प्रकार हैं-सखौहा,सिंगाही,अमिलवान,चितरवई (कला) ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम इस प्रकार- सखौहा,सिंगाही,पड़खुरी, अमिलवान,चितरवई (खुर्द),अमरा,चितरवई (कला) हैं
क्षेत्र में बिजली,पानी की व्यवस्था काफी खराब था बिजली पानी तार केवल हैंडपंप खराब पड़े थे क्षेत्र में सक्रिय होकर जनपद सदस्य के द्वारा संबंधित विभाग को अवगत करा कर उक्त समस्याओं का समाधान तत्काल कराया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें