श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामनाथ मेहरोत्रा की पुण्यतिथि मनाई गई
संवाददाता रवि मौर्य
अयोध्या। आजादी के दीवानों इन बलिदानियों व सेनानियों के बलिदान एवं उनके त्याग को देश कभी भुला नही सकता। उक्त उदगार व्यक्त करते हुए के वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बिगुलर ने कचेहरी स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन में अमर सेनानी रमानाथ मेहरोत्रा की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रमानाथ बाबू ने फैजाबाद के स्वतन्त्रता आन्दोलन के एक नई दिशा दी थी। उक्त अवसर पर बोलते हुए अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि आजादी के इन दीवानों के प्रति हम सभी से जो भी बन पड़ेगा, हम अवश्य करेंगे। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि आज आवश्यकता है कि देश के इन शहीदों के त्याग व बलिदान को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया जाय, जिससे आने वाली पीढ़ी इनके बार में जान सके व समझ सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि देश पर मरमिटने वालों की स्मृतियों को अक्षुण्य रखने के लिए सरकार को सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में बोलते हुये वैश्य समाज के नेता देवेन्द्र अग्रहरि ने उपस्थित जनों के बीच बाबू जी के अपने स्मृतियों को रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये परिषद के सचिव व सेनानी पुत्र मनोज मेहरोत्रा ने कहा कि बाबूजी नें सदैव हम लोगों का उत्साहवर्धन ही किया। विषम परिस्थित में भी हम सब का हौसला वे सदैव बढ़ाते रहे, बाबू जी के बताये मार्ग पर चलकर हम सेनानियांे और उनके परिजनों के हित में कार्य कर रहे हैं।
उक्त अवसर पर अमर सेनानी रमानाथ मेहरोत्रा को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार खत्री, राकेश वैद एडवोकेट, जितेन्द्र सिंह, द्वारिकाधीश सिंह, लालजी गुप्ता एडवोकेट, कुलदीप उपाघ्याय एडवोकेट, सुनील कुमार साहू, समाजसेवी महेश प्रजापति आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें