विगत 8 माह से अधिक का वेतन न मिलने से नगर निगम वाहन चालक पहुंचे भुखमरी के कगार पर



नगर आयुक्त को लिखा पत्र नाराज नगर निगम आर आर कर्मचारी संघ अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी

कार्यालय संवाददाता

लखनऊ नगर निगम के वाहन चालकों का  8 से 12 माह के वेतन का भुगतान न किए जाने नाराज नगर निगम आर आर कर्मचारी संघ अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार तिवारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम के जोन चार में लगे चालको का अविलंब वेतन दिलाए जाने की मांग किया। निगम जोन चार में कूड़ा उठान के कार्य कर रहे चालकों का विगत 8 से 12  माह का बकाया वेतन न मिलने  के कारण इनके बच्चों की  स्कूल की फ़ीस, बिजली बिल,के साथ साथ राशन लेने के लाले पड़ गए हैं। एक तरफ बच्चों के  स्कूल फीस न भर पाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी तरफ दुकानदारो द्वारा उधार राशन देने से मना कर रहे हैं  जिसके चलते कर्मचारियों को अपमानित होना पड़ रहा है उधारी न मिलने से कर्मचारियों का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुँच गए है। निगम द्वारा इनका आर्थिक मानसिक  शारीरिक शोषण किया जा रहा है। 

विश्वस सूत्रों से ज्ञात हुआ है की ज़ोन 4 के जेड एस ओ  प्रवीण कुमार का ठेकेदार के साँठ गाँठ कर कर्मचारियो का वेतन भुगतान सहित ई पी फ़ व ई एस आई का पैसा भी नही जमा किया जा रहा है 22 वर्षों से लगातार ज़ोन में तैनात है कई बार स्थानतंरण हुआ लेकिन मोह भंग नही हुआ।जो कर्मचारी ठेकेदार से वेतन भुगतान का दबाव बनाता है तो उसे धमकाया जाता है ठेकेदार के कहने पर इनके द्वारा गाड़ी की डायरी व चाभी लेकर नौकरी से बाहर कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय से नही किया गया तो कर्मचारी आत्महत्या जैसी घटनाएं कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
सुन्दर प्रयास