विवाद न्यायालय में चलने के बावजूद पुलिस ने जबरन घर में कराया कब्जा?

कार्यालय संवाददाता 

फतेहपुर मेरे घर में शाम 6:30 बजे लगभग 20 लोग हथियारों से लैस  होकर और एक जेसेबी के साथ आए थे मैं अभय सिंह घर के अंदर था और मेरा छोटा भाई निर्भय सिंह भी था तभी बंदूक दिखा कर मारने की धमकी देने लगे और बोले हमको प्रदीप सिंह ने भेजा है और उनका लड़का युवराज सिंह भी था और जे सी बी से घर तोड़ने लगे तब मैं घर के पीछे से कूद कर अपनी जान बचाने का काम किया. 

जब  मैंने अपने परिजनों को बताया तो परिजनों ने पुलिस को फोन किया तब जब पुलिस आ गई मुझे पता चला तो मैं अपने घर पहुंचा तो देखा की  घर के बाहर खड़ी मेरी एक बाइक और घर के अंदर का फ्रिज वा किचन वा कमरे के अन्य सामान गायब था और मेरे घर में प्रदीप सिंह की वाइफ प्रतिभा सिंह और उनका लड़का युवराज सिंह मेरे घर के अंदर थे मेरे परिजनों ने पुलिस को फोन करके मेरे घर पर भेजा तो जब मुझे पता चला कि पुलिस ने घर पर पहुंच गई है तब मैं घर पहुंचा और पुलिस मेरा सहयोग ना करके जिन्होंने मेरे घर को तोड़कर  घर में कब्जा किया उनका सहयोग कर रही है.

प्रार्थी के मकान का विवाद कोर्ट में न्यायालय में चल भी रहा है इसके बावजूद जबरन घर में कब्जा कराया गया है और मेरा छोटा भाई निर्भय सिंह घर के अन्दर था और मेरा अब कोई सपर्क नही हो पा रहा है मुझे शक है मेरे छोटे भाई निर्भय सिंह को प्रदीप सिंह उर्फ राजू सिंह के लोगो ने अपहरण कर लिया है और पुलिस प्रशासन प्रदीप सिंह उर्फ राजू सिंह का ही सपोर्ट कर रही है पुलिस की मिलीभगत से सब काम हो रहा है  मुझे न्याय दिलाने की कृपा करे 


टिप्पणियाँ