किंग फ़ेअक्ट्री मे एक युवक की हुई मौत

धीरज तिवारी 

उन्नाव किंग इंटरनेशनल कंपनी में एक व्यक्ति 20 वर्ष से काम कर रहा था जो मुर्तजा नगर का रहने वाला था आज जब वह किंग इंटरनेशनल कंपनी ड्यूटी पर आ रहा था तभी रास्ते में अचानक तबीयत खराब हो गई और उनकी मृत्यु हो गईजब घर वालों को इसके बारे में पता चला तो वही चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में कंपनी के सामने पहुंचकर घेराव किया और वह परिवार वालों का कहना है की 500000 मुआवजे की मांग की है और आपको बता दे मृतक के तीन छोटे छोटे बालक है जो कि अब किसी का सहारा नहीं बचा है उनके पास qवही किंग कंपनी के वर्करों ने आज बताया जब इस तरीके घटना घटित हुई और वहां पर पत्रकार पहुंचे तो वहां के वर्करों ने मीडिया कर्मियों से बताया कि यहां पर सैलरी में कंपनी की तरफ से काट पीट करते हैं वर्करों का पेमेंट से जो कंपनी के तरफ से हैं उनके कार्ड बनाए गए हैं कंपनी के जिसको वाउचर में कंपनी वालों ने पच्चीस तीस हजार सैलरी बनाते हैं और उनको देते हैं 7 8000 रुपय आज एक जब मृत्यु हुई तब पूरी सच्चाई आई सामने कंपनी कीवहीं जब पत्रकार अंदर जाने का प्रयास किया तो गेट मैंने दरवाजा बंद कर लिया अंदर से और पत्रकारों को अंदर नहीं जाने दिया पत्रकार काफी प्रयास किया लेकिन वहां घुसने नहीं दिया गेट के अंदर वह कंपनी के वर्करों का कहना है कि इस कंपनी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो ऐसे गरीबों के पेमेंट से पैसे काटे जाएंगे और हम लोग परिवार के साथ गुजर-बसर नहीं कर पाएंगे वही आक्रोशित होकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से लगाई है न्याय की गुहारवहीं पीड़ित पक्ष को ₹200000 में निपटा दिया



टिप्पणियाँ