रक्षाबंधन के पूर्व रेगुलर सेवानिवृत्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन पेंशन का भुगतान हर दशा में कर दिया

 


कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ कानपुर का एक शिष्ट प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिलकर रक्षाबंधन त्यौहार के पहले समस्त कर्मचारियों को वेतन पेंशन दिए जाने की मांग किया जिस पर नगर आयुक्त  ने तत्काल रुप से समस्त विभाग अध्यक्षों के लिए आदेश जारी किया कि रक्षाबंधन के पूर्व रेगुलर सेवानिवृत्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन पेंशन का भुगतान हर दशा में कर दिया जाए.

संघ के महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने नगर आयुक्त से यह भी अनुरोध किया चुन्नीगंज शिक्षिकाओं का वेतन पिछले 3 महीने से नहीं प्राप्त हुआ है उन्हें भी त्यौहार के पहले वेतन दिए जाने का आदेश करने का कष्ट करें जिस पर नगर आयुक्त  ने शिक्षा विभाग से पत्रावली मंगाया संघ के महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर वार्ता हेतु समय एवं तिथि निश्चित करने के लिए कहा जिस पर नगर आयुक्त  ने आश्वस्त किया जल्द ही आप लोगों से वार्ता किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में देवीदीन भाव, रमाकांत मिश्रा, निर्मल निगम, मुन्ना हजारिया, रवि सिंह , शिव शंकर मिश्रा, संजय हजारिया आदि लोग प्रमुख रूप से थे।

 

टिप्पणियाँ