अयोध्या पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त चार युवक व पांच युवतियों को किया गया गिरफ्तार

 


रवि मौर्य 

अयोध्या  अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया व्हाट्स एप ग्रुप पर वायरल हो रहे मैसेज जिसमें शंकरगढ़ कोल्ड स्टोरेज के सामने बेसमेंट में कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में लाइफ लाइन स्पा एंड सैलून की आड़ में अनैतिक कार्य जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है वायरल मैसेज को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या के नेतृत्व में टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी किया जहां से अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त अमन निवासी  जनपद अयोध्या,सुनील कुमार मिश्रा  निवासी जनपद सुल्तानपुर, अनिल कुमार निवासी जनपद सुल्तानपुर व जेरी  निवासी जनपद गोरखपुर तथा काल्पनिक नाम रूबी,जूही,आलिया,रीना, प्रिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

टिप्पणियाँ