पुरानी रंजिश के चलते युवक चढ़ा मौत के घाट

उन्नाव सफीपुर अंतर्गत ग्राम मवई भान मे आपसी रंजिस को पानी मे डूबा कर हुआ मर्डर

पिताजी का नाम मैकू पत्नी नन्हकी ग्राम मवई भान 9.7.2022. को सुबह 7बजे इनका लड़का भैसों को लेकर खेत गया था खेतो से भैसों को लेकर 12बजे वापस आया 1 बजे दिन मे लड़के के गांव का जमालूदीन पुत्र जाफर का भतीजा वसीक पुत्र इसराइल घर बुलाने आया कहा चाचा जमालूदीन बुला रहे है.

आसिफ पुत्र उस्मान सभी लोग मिलकर क्रिस के गले मे रस्सी डालकर लटका दिया और मरने का कारण आत्म हत्या का रूप दिखया गया लड़के की पुरानी रंजिस के कारण लड़के की हत्या कर दिया घटना की रिपोर्ट लिखवाने दिनांक 11'7'2022 को थाना सफीपुर गया थाने मे रिपोर्ट नहीं लिखी गयी और कहा दूसरे दिन आना दूसरे दिन भी पुलिस टहलाती रहीं जब कोइ कार्यवाही नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक उन्नाव को 15,7,2022 को प्रार्थना पत्र दीया आज तक  कोई कार्यवाही नहीं हुई.

टिप्पणियाँ