जिले में भयंकर सूखे की स्थिति और किसानों की समस्याओं को लेकर किया धरना-प्रर्दशन
रवि मौर्य
अयोध्या । समाजवादी पार्टी, ने जिले में भयंकर सूखे की स्थिति और किसानों की समस्याओं को लेकर गांधी पार्क सिविल लाइन में धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा के निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने सभी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। धरने की अध्यक्षता निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव व संचालन निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। पूरे प्रदेश की तरह जनपद-अयोध्या भी भयंकर सूखे की चपेट में है। जनपद में छिटपुट बरसात ही हुई है जिसके कारण धान की रोपाई नहीं हो पाई और जो धान रोपे भी गये वे भी सूख गये हैं। सरकारी नलकूपों की बहुत ही खराब हालत है, कहीं मोटर जल गयी है, कहीं पर ट्रांसफार्मर जला हआ है जिससे सिंचाई नहीं हो पाती है। छुट्टा जानवरों से बची खुची फसल भी चर ली जा रही है तथा सांड़ों के हमले से किसानों को जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है हम सभी लोग आपसे मांग करते हैं, कि
1. जनपद को सूखा ग्रस्त जिला घोषित किया जाय। 2. किसानों के ऋण की वसूली स्थगित की जाय। 3. किसानों के निजी नलकूपों के बिजली बिल माफ किया जाय, 4. नहरों को पूरी क्षमता से चलाया जाय। 5.छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में रखा जाय, 6.गौशालाओं में पर्याप्त चारा तथा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाय।
7.सूखे तालाबों को सरकारी/निजी नलकूपों, नहरों के पानी से भरा जाय, 8 किसानों के नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिया जाय।इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज जायसवाल, चौधरी बलराम यादव, ईश्वर लाल वर्मा, एजाज अहमद, चौ0 शहरयार, मो0 हलीम पप्पू, पारसनाथ यादव, के0के0 पटेल, अमृत राजपाल, पृथ्वीराज यादव, यदुनाथ यादव, जयसिंह यादव, इन्द्रपाल यादव, मयूरी तिवारी, रोली यादव, सतीश यादव, मो0 सुहेल, अवधेश यादव, अंसार अहमद बब्बन, जे0पी0 यादव, सरोज यादव, अर्पणा जायसवाल, ओपी पासवान, जगदीश यादव, सुभाष पासी, डा0 माखन लाल यादव, शाहबाज लकी, मो0 अख्तर, शशांक शुक्ला, राशिद जमील, डा0 पुष्कर यादव, मयाराम यादव, राकेश यादव, नरेन्द्र यादव, रामजी पाल, अफजाल खान, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र यादव, विकास सिंह छोटू, सोहन लाल रावत, सुभाष रावत, राम बहादुर यादव, साहबलाल, प्रवीण राठौर, मो0 साहिल, राकेश कुमार यादव, दुर्गेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें