मुकेश जी की पुण्यतिथि पर संगीत कार्यक्रम आयोजित


संगीतमय श्रद्धांजलि

तुम बिन जीवन कैसे बीता ... -गायक मुकेश को श्रद्धांजलि

  • संजय सिंह सुप्रिया सिंह द्वारा प्रस्तुत गीत मैं ना भूलूंगा..
  • तुमने कभी किसी से प्यार किया है... पर दर्शक झूम उठे

संजय सिंह

गोरखपुर। क्रिएटिव फ्रेंड सोसायटी की ओर से मशहूर पार्श्वगायक मुकेश कुमार की पुण्यतिथि पर शनिवार को संस्कार मैरिज हॉल में अनूप राज के निर्देशन में एक संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम शीर्षक: तुम बिन जीवन कैसे बीता ... कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ तनिष्ठा एव शानवी द्वारा गणेश वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। 

मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शिव शंकर शाही ने अपने एवं क्रिएटिव फ्रेंड्स सोसायटी की कार्यप्रणाली के विषय मे बताकर लोगो की खूब तालियां बटोरी।  

कार्यक्रम के दौरान सभी गायकों ने अपने अपने गीतों से गायक मुकेश को गीतांजली दी जो बहुत ही शानदार रहा। अनूप राज एवं हरीश शर्मा द्वारा गाए गीत सात अजूबे...... को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यहां  मैं कहना चाहूंगा कि किसी भी कार्यक्रम की प्राइम टाइम अहम होती है।

इस बार एक सफल आयोजक की तरह अनूप जी एवं हरीश जी ने माइक अपने ही हाथ मे रखा जिससे समय के साथ मनोरंजन भी खूब होता रहा। बीच बीच मे अनूप द्वारा मुकेश जी के बारे में बताने से गायक मुकेश  के जीवन से जुड़ी तमाम जानकारियां दर्शकों को मिली। और प्यारी बच्ची अनुष्का की तो क्या कहने,बहुत कम समय मे अनुष्का ने एक अच्छी एंकर की तरह एंकरिंग की। साथ ही सह संयोजक बबिता ने भी एक अच्छे आयोजक की तरह कार्यक्रम में आने वाले सभी श्रोताओ, एव अतिथियों के स्वागत में लगी रही। जो प्रसंशनीय है। इन तमाम भागीदारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।



कार्यक्रम में बहुत से गीतों की प्रस्तित हुई जिनमे संजय सिंह सुप्रिया सिंह द्वारा प्रस्तुत गीत मैं ना भूलूंगा, एव तुमने कभी किसी से प्यार किया है... पर दर्शक झूम उठे।वहीं डॉ सतीश चंद्रा द्वारा गाया गीत जुबाँ पे दर्द भरी.., डॉ सोहन गुप्ता द्वारा  जिस दिल मे बसा था प्यार तेरा..डॉक्टर आर पी  शुक्ला की सधी हुई आवाज में  गाया गीत कभी  कभी मेरे दिल मे... एवं दिल तुझे दिया था रखने को.... लोगों को बहुत पसंद आया ।

अजय मिश्रा एव सांत्वना मिश्रा द्वारा प्रस्तुत युगल गीत हम तो तेरे आशिक़ है... ने लोगों को झूमने पर मजबुर कर दिया..। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव हरीश हंस ने किया। बताते चलें क्रिएटिव फ्रेंड्स सोसायटी विगत 5 सालों से मुकेश जी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि संगीत कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमे पूर्वांचल के तमाम गायक मुकेश को चाहनेवाले एक मंच पर इकट्ठा होते हैं और मुकेश कुमार द्वारा गाये गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।कोरोना महामारी की वजह से विगत 2 वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन संभव नही हो सका थालेकिन इस वर्ष संस्था के प्रयास  से इस कार्यक्रम को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया।

टिप्पणियाँ