स्व.अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर निकाली गई तिरंगा यात्रा को विधायक पंकज गुप्ता ने दिखायी हरी झण्डी
धीरज तिवारी
उन्नाव। सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के ग्राम सभा हाजीपुर से 75वे आजादी अमृत महोत्सव एवं स्व.अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर निकाली गई तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सदर विधायक पंकज गुप्ता और मण्डल अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने हाजीपुर मंदिर से प्रारंभ की गई.
यात्रा का नेतृत्व कर रहे सूर्यबली डीजे अनुपमा मंडल मंत्री पूर्व प्रधान छेदीलाल के दिशा निर्देश में यात्रा हाजीपार से बसधना, रामपुर, मक्कापुरवा, रौतापुर, सिद्धनाथपूरी में संपन्न की गई तिरंगा यात्रा में हाजीपुर चौकी इंचार्ज रामबली सिंह लोधी सचिन, विनीत व समस्त स्टाफ शामिल रहा और यात्रा में उपस्थित कार्यकर्ता गोविंद बाजपेई, श्याम मिश्रा, भोला सिंह, दिलीप, अरविंद, शुभम, अमित, उपेंद्र, सुनील, अनिल, शिव शंकर मयंक दिक्षित, राकेश, मुकेश, मोहन पांडे, जितेंद्र, रंजीत, सौरभ, लालबाबू, गोरेलाला, गिरजा, रामगोपाल, प्यारेलाल, आशु, मोनू, नौशाद, प्रदीप, कन्हैया, हजारों की संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता। यात्रा में डीजे ट्रैक्टर मोटरसाइकिल ई-रिक्शा आदि वाहन भी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें