अवैध प्लाटिंग में फंसे अयोध्या मेयर, विधायक की उच्च स्तरीय जांच कराने मांग कांग्रेस प्रवक्ता ने किया
कार्यालय संवाददाता
अयोध्या । विकास प्राधिकरण द्वारा जारी अवैध प्लाटिंग और कॉलोनाइजर की सूची में मौजूदा विधायक तथा मेयर जैसे रसूखदार लोगों के नाम आने की जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम घोर निंदा की है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने जारी प्रेस नोट में रसूखदार लोगों के अवैध प्लाटिंग में नाम आने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
श्री गौतम ने कहा विपक्ष को सीबीआई और ईडी का डर दिखाने वाली भाजपा अपने नेताओं पर कार्यवाही करने से बचती है। उन्होंने कहा जब से राम मंदिर का निर्णय आया है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नाम बड़े पैमाने पर भूमि घोटालों में सुनाई पड़ रहे हैं प्रशासन मूक बधिर बनकर कार्यवाही करने से बच रहा। जहां आम आदमी का घर तुरंत गिराने की कार्रवाई प्रशासन करता है। वही अपने नेताओं के कुकर्मों पर बोलने मैं प्रशासन को भय लगता है।
श्री गौतम ने प्रशासन से कहा कि वह बताएं कि आरोपित नेताओं के घर बुलडोजर कब चलेगा और ई डी अपनी कार्रवाई कब प्रारंभ करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें