उन्नाव लोकतांत्रिक सामाजिक मंच ने रोड ना बनने पर धरना प्रदर्शन किया
धीरज तिवारी
उन्नाव लोकतांत्रिक सामाजिक मंच के अध्यक्ष ओमेंद्र लोधी पंकज अपने पदाधिकारियों व स्थानीय नागरिकों के साथ लोक नगर की खस्ता हाल मेन रोड को लेकर रोड पर लेट कर धरना प्रदर्शन किया और कहा कि लोक नगर का निर्माण अविलंब किया जाय लगभग तीन घंटे चले प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सादर, सी ओ सिटी व नगर पालिका ईओ धरना प्रदर्शन स्थल लोक नगर आ कर एक हफ्ते के अंदर निर्माण का आश्वासन दिया तब जा कर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ.
धरना में मुख्य रूप से रघुवंश, मणि त्रिवेदी, डॉ कुलदीप पटेल, नन्हू सोनकर, विनय त्रिपाठी, अखिलेश कुशवाहा,सोनू यादव, अमरतेश यादव, मुकेश शर्मा, मनोज वर्मा, गणेश अवस्थी, रजनीश सविता, गणेश सैनी, अनिल सोनकर, विनीत परिहार, टीपू कुशवाहा, सुरेश यादव, रोहित लोधी, मुकेश कुशवाहा, गोलू आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना रोष प्रकट किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें