वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत जिला न्यायाधीश ने किया वृक्षारोपण



पारसनाथ प्रजापति


सिंगरौली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिंगरौली के निर्देशन में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिषेक सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन द्वारा ग्राम अमिलवान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया उक्त कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा वृक्षों की महत्व पर प्रकाश डालते हुए वृक्षों की आवश्यकता क्यों है जिला न्यायाधीश के द्वारा बताया गया वृक्षों की कटाई के कारण अल्प दृष्टि व सूखा पड़ रहा है वृक्ष अवश्य लगाएं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा बट वृक्ष लगाया गया व अन्य प्रजाति के पौधे भी लगाए गए हैं उन वृक्षों की सुरक्षा व पानी की व्यवस्था के लिए त्रिपुरारी नाथ पाण्डेय अधिवक्ता द्वारा जिम्मेदारी ली गई है श्री पाण्डेय द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से वट वृक्ष लगाने का सपना था जो आज पूरा हुआ वटवृक्ष धार्मिक महत्व है वह साथ ही ऑक्सीजन का बहुत बड़ा स्रोत है उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता राम ललित कुशवाहा अमर बहादुर कुशवाहा अवनीश पाण्डेय निर्मलेन्द्र पाण्डेय पारसनाथ प्रजापति जनपद सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ