फतेहपुर को स्मोक फ्री बनाकर बनाएंगे देश का आदर्श जिला -ज्योति बाबा
राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 2 अक्टूबर तक चलेगा स्मोक फ्री फतेहपुर कैंपेन -ज्योति बाबा
- सूखा नशा की पहली सीढ़ी है तंबाकू
- तंबाकू के चलते प्रतिवर्ष पचास लाख से ज्यादा बच्चे हो रहे मुख कैंसर से पीड़ित
- स्मोक फ्री फतेहपुर के लिए लेंगे संस्थाओं का सहयोग
- फतेहपुर को स्मोक फ्री बनाकर बनाएंगे देश का आदर्श जिला
13 सितंबर को छह लाख छात्र नशा मुक्त संकल्प लेकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड
फतेहपुर। स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर के लिए 13 सितंबर को मांस सेंसटाइज कार्यक्रम के तहत सभी यूपी बोर्ड बेसिक शिक्षा सीबीएसई व अन्य सभी लगभग छह लाख छात्र छात्राएं एक साथ प्रार्थना के बाद नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से आंदोलन के प्रणेता केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के मुख्य आतिथ्य में भारत के बचपन को नशा प्रदूषण कुपोषण प्लास्टिक और यौन हिंसा से बचाने एवं रोड सेफ्टी नियमों का पालन हेतु संकल्प लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।
उपरोक्त बात अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही, ज्योति बाबा ने आगे बताया कि इस मास सेंसटाइज कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो बच्चे नशे के रोग से बचे हुए हैं उन्हें बचाए रखना तथा जो अभी-अभी नशे की लत में गए हैं उनको वृहद जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा परिवार की मुख्यधारा में लाना है।
पहले नशे कि इतनी वैरायटी नहीं थी जितने प्रकार के नशे प्रचलन में आ चुके हैं इसीलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार बनाने हेतु सभी स्कूली सामाजिक अर्ध सरकारी व सरकारी संगठनों के सहयोग से कोटपा लां 2003 के तहत फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी नशा मुक्त जनपद बनाकर देश में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करना है।
ज्योति बाबा ने आगे बताया कि 13 सितंबर के पूर्व वृहद सेंसटाइज कार्यक्रम के लिए 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर नशा मुक्त का पूर्वाभ्यास संकल्प कराया जाएगा और गणेश महोत्सव समारोह में भी जिला प्रभारी नशा मुक्त सेनानी टीम के द्वारा इस बार नशा मुक्त संकल्प कराए जाएंगे साथ ही 50 स्कूलों में ज्योति बाबा अपने ज्वाय इन लाइफ कार्यक्रम के द्वारा जन चेतना की अलख जगायेंगे।
प्रेस वार्ता से पूर्व प्रदेश प्रभारी ज्योति बाबा के नेतृत्व में जिला प्रभारी अंशु सिंह सेंगर, जिला अध्यक्ष मनोज गांधी,जिला समन्वयक पंकज राजपूत व प्रदेश मीडिया प्रभारी गीता पाल के साथ जिलाधिकारी से औपचारिक मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट करने के बाद नशा मुक्त आंदोलन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की और माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय कौशल किशोर जी के मुख्य आतिथ्य में 13 सितंबर को होने वाले ऐतिहासिक प्रेरणादाई कार्यक्रम के बारे में जानकारी भी दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें