उन्नाव मे आजादी का अमृत महोत्सव की यात्रा बड़ी धूम धाम से निकाली गयी

 


धीरज तिवारी

उन्नाव प्रधानमंत्री के आवाहन पर पूरे देश मे आजआजादी का अमृत महोत्सव की तिरंगा यात्रा रामलीला मैदान से व्रन्दावन वन गार्डन आवास विकास तक 75 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव का कार्यक्रम  हिन्दू जागरण मंच के प्रांतिय मंत्री विमल द्विवेदी वा साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता बड़ी धूम धाम से 151मीटर तिरंगे के साथ निकाली गयी सभी देशवासिओ ने तिरंगा यात्रा मे बढ़ चढ़ कर सम्मिलित हुए.

टिप्पणियाँ