नशे की गुलामी से आजादी के लिए होगा नशा मुक्त महाकुंभ
- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय केंपस में नशे की गुलामी से आजादी के लिए होगा नशा मुक्त महाकुंभ.
- अगस्त क्रांति दिवस पर कौशल किशोर करेंगे हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो का आवाहन.
- देश की युवा शक्ति को नशे के रोग से बचाने हेतु केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय केंपस में होगा शंखनाद.
- 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर दिल्ली विश्वविद्यालय केंपस में कौशल किशोर दिलाएंगे नशा मुक्त भारत संकल्प.
- कोरोना कॉल में मोबाइल फोन की पड़ी आदत बन चुकी है नशे से बड़ी लत.
- स्वस्थ भारत बनाने के लिए अगस्त क्रांति दिवस पर कौशल किशोर दिल्ली विश्वविद्यालय केंपस में फूकेंगे नशा मुक्ति युवा मंत्र.
लखनऊ. एनसीआरबी के चौकानेवाले आंकड़ों में बताया गया है कि परीक्षा में असफलता, प्रेम प्रसंग, मोबाइल मेनिया, शारीरिक शोषण व नशा के चलते 2017 से 2019 के बीच 14 से 18 वर्ष के बीच के 24568 बच्चों ने आत्महत्या की, इसीलिए देश के किशोर व युवा वर्ग को नशा, डिप्रेशन, एंग्जाइटी, आत्महत्या से बचाने के लिए अगस्त क्रांति दिवस को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में 10,000 से ज्यादा नशा मुक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दिल्ली के इनडोर स्टेडियम दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ केंपस में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में नशा मुक्त जागरूकता के महाकुंभ के द्वारा शंखनाद करेंगे जिसमें देश के प्रतिष्ठित सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था खिलाड़ी बॉलीवुड कलाकार साहित्यकार कवि एवरेस्ट विजेता इंग्लिश चैनल विजेता समाजसेवी बड़ी संख्या में भाग लेकर केवल एक ही आव्हान देश से करेंगे कि विकसित भारत स्वस्थ व स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो,उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी के नेतृत्व में 9 अगस्त क्रांति दिवस पर दिल्ली के बहुद्देशीय हाल स्पोर्ट्स कंपलेक्स दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ केंपस डॉ नारंग मार्ग गेट संख्या दो दिल्ली मे आयोजित होने वाले नशा मुक्त जागरूकता के महाकुंभ की विस्तृत जानकारी देने के लिए मंत्री आवास दुबग्गा में आयोजित प्रेसवार्ता में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर व प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,
ज्योति बाबा ने बताया कि यह सत्य है कि कौशल किशोर जी का पुत्र जिस तरह शराब सेवन के कारण असमय मौत का शिकार हुआ और पीछे परिवार में पत्नी बेटे के साथ सभी को ना भरने वाली पीड़ा दे गया लेकिन नमन है कर्मवीर आत्मबली लक्ष्य साधक कौशल किशोर जी को जिन्होंने दुख को अपना बल बनाकर यह संकल्प ले लिया.
नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
अब देश के किसी बेटे बेटी को नशे के रोग से असमय मौत का शिकार नहीं बनने देंगे और बड़े बेटे की जलती चिता के सम्मुख शपथ लिया कि अब पूरा जीवन नशा मुक्त युवा भारत के लिए जाति धर्म भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्रवादी सोच से अंतिम सांस तक नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति से कार्य करूंगा,मात्र 2 साल में 600 से ज्यादा नशा मुक्त जन जागरूकता कार्यक्रम करते हुए टीम कौशल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने भारत की राजधानी से 9 अगस्त को हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो महा संकल्प के द्वारा नशा मुक्त खुशहाल भारत का शंखनाद करेंगे जिस प्रकार से अंग्रेजों भारत छोड़ो का आवाहन 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने करो या मरो नीति के तहत दिया था उसी प्रकार से पूरे देश को नशा मुक्त के संकल्पित सिपाहियों के द्वारा नशे की गुलामी से आजादी का सिंहनाद करेंगे, अनिल अग्रवाल आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन जिला प्रभारी लखनऊ ने कहा कि पूरा स्टेडियम तिरंगामय बनाकर राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत होकर भारत के अमर शहीदों के सपनों का देश बनाने के लिए प्राण प्रण से विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ संकल्पित भाव से नशा मुक्त युवा भारत अभियान को चलाएंगे , मोहनलालगंज के विधायक अमरीश रावत जी ने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से जागरूकता का मंत्र लेकर नशा मुक्त अभियान का सिपाही देश के हर शहर में प्रथम चरण में स्मोक फ्री सिटी कोटपा 2003 ला के तहत बनाने का जमीनी कार्य शुरू करेंगे l
प्रेस वार्ता में भाग लेने वाले प्रमुख विधायक मोहनलालगंज अमरीश रावत जी अनिल अग्रवाल जिला प्रभारी लखनऊ चेयरमैन आर आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस गंगाराम अंबेडकर मिशन सुरक्षा परिषद, कुंदन सैनी सोशल ऑडिट इत्यादि थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें