अभय सिंह के मकान पुलिस की मौजूदगी में में किया जबरिया कब्जा



मामला योगी पुलिस की मौजूदगी मे गोकुल विहार कॉलोनी  का

विशेष संवाददाता

फतेहपुर। गोकुल विहार कॉलोनी भिटौरा बाईपास फतेहपुर निवासी अभय सिंह के मकान पर ना सिर्फ दबंग समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप सिंह ने जबरिया कब्जा किया बल्कि जान से मारने का प्रयास भी किया जबकि सूत्रों से पता चला है कि उक्त विवादित मकान का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है उसके बावजूद योगी पुलिस की मौजूदगी में दबंग समाजवादी पार्टी का नेता प्रदीप सिंह 20 गुर्गों के साथ हथियारों से लैस होकर जेसीबी के साथ धावा  बोलता है और जब अभय सिंह विरोध करते हैं तो जान से मारने की धमकी देते हुए सीने पर दुनाली अड़ा देते हैं और कहते हैं जान प्यारी हो तो यहां से भाग जाओ चाहे जिसके पास जाओ कोई जिले का अधिकारी मदद नहीं करेगा जबकि उस मकान में अभय सिंह की नगदी और लाखों रुपए के जेवर और एक मोटरसाइकिल के अलावा अन्य कीमती सामान भी गायब होना बताया जा रहा है एक ओर योगी सरकार गुंडागर्दी और कब्जा करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर देश व जनता में एक अच्छी छवि बना रही है लेकिन योगी पुलिस उनकी छवि को कलुषित करने का घोर पाप कर रही है इसीलिए ऐसे पुलिस के सम्मानित अधिकारियों पर कानूनी व विभागीय जांच कर दंडित करना समय अनुकूल है क्योंकि यदि ऐसा ना किया तो जिस प्रकार की श्रेष्ठ व कड़क प्रशासनिक छवि योगी जी ने बनाई है उस पर धब्बा लग जाएगा जो निश्चित रूप से 2024 के चुनाव पर असर डालेगा यहां यह याद रखना होगा कि एक निर्भया कांड दिल्ली में होने पर कई सरकारें बदल गई थी और यहां तो समाजवादी पार्टी का नेता प्रदीप सिंह उर्फ राजू सिंह ने कानून को न सिर्फ पैरों तले रौंदा बल्कि लोगों की जिंदगी से खेलने का प्रयास 20 गुरुगो की मदद से किया है यह जघन्य अपराध है और अपराधियों के अपराध को शुरुआती स्तर पर ना रोका गया तो यही कानून को रखैल बनाने वाला समाजवादी पार्टी का नेता प्रदीप सिंह उर्फ राजू सिंह कानून सम्मत राज्य के लिए नासूर बन जाएगा अभय सिंह की माता का एक रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह इस लोमहर्षक घटना की जानकारी दे रही हैं और कह रही है कि यदि मुझे कानून से न्याय नहीं मिला तो वह अपने अधिकारों के लिए हथियार उठाने के लिए बाध्य हो सकती हैं.

Yahan सबसे बड़ी बात है कि शहर का कोई आला अधिकारी दबंग समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने से क्यों और किसके दबाव में भय खा रहा है इसके पीछे हो सकता है किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान उनके समधी हैं वा कौन से कारण हैं यह जांच का विषय है जबकि अभय सिंह के मकान के पास एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है जिससे पूरी घटना सामने आ जाएगी। दबंग समाजवादी पार्टी का नेता  प्रदीप सिंह उर्फ़ राजू सिंह पुत्र स्वयंबर सिंह निवासी 361 कृष्ण बिहारी नगर कोतवाली सदर फतेहपुर जनपद फतेहपुर द्वारा छोटे भाई निर्भय सिंह के अपहरण का शक परिवार वालों ने व्यक्त किया है.

टिप्पणियाँ