ग्राम प्रधान कर रहे लकड़ी की तस्करी ग्राम समाज की जमीन की लकड़ी को रातों-रात किया गायब
धीरज तिवारी
उन्नाव जहां पर सरकार योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में उत्तम व्यवस्था कर रहे हैं वहीं पर थाना माखी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बौनामऊ प्रधान प्रतिनिधि विनय कांत कुशवाहा ग्राम समाज आट टीला नर्वदेश्वर मन्दिर प्रांगण की रातों-रात यूकेलिप्टस नीम एवं अन्य पेड़ को जनता की नजरों से छुपा के बेच दिया सूत्रों के मुताबिक पता चला चार पांच पेड़ कटे हुए पाए गए ग्राम बौनामऊ मन्दिर के कार्य करता कुछ लोगों ने थाना माखी में प्रार्थना पत्र दिया और कार्यवाही की मांग की थाना इंचार्ज रामसरे चौधरी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें