बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह वर्दी की आड़ में कर रहे गुंडागर्दी

पारसनाथ प्रजापति

राष्ट्र की बा, ब्यूरो सिंगरौली

सिंगरौली। फरियादी पक्ष के साथ खड़े होने वाले समाजसेवियों और जयस के कार्यकर्ताओं को बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा जिंदा गाड़ दूंगा और ऐसा धारा लपेटुंगा कि तुम्हारी सात पुस्त कोर्ट में मुकदमा लड़ते-लड़ते तबाह हो जाएगी एक बड़बोलेपन थाना प्रभारी को यह अधिकार कहां से मिला कि न्याय मांगने वाले व उनके साथ में खड़े होने वाले समाजसेवियों को अपमानित किया जा रहा है टीआई साहब शायद इस बात को भूल रहे हैं कि इस देश में वर्दीधारीओं की हुकूमत नहीं कानून का राज चलता है।

दरअसल मामला यह था कि थाना बरगवां के ग्राम गोदवाली कोयला परिवहन कर रहे वाहन की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके समुचित इलाज के लिए मुआवजा राशि की मांग करते हुए चक्का जाम स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया गया था आवागमन पूरी तरह से लगभग चार-पांच घंटे प्रभावित हुआ बरगवां गोरबी आवागमन भी ठप्प रहा।

चक्का जाम की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी अपनी आपा खोते हुए घायल पक्ष के परिजनों के साथ में खड़े होने वाले युवा कार्यकर्ताओं व जयस के पदाधिकारियों को थाना प्रभारी आरपी सिंह जिंदा गाड़ देने व कई फर्जी मुकदमा कायम करने की बात खुद अपनी जुबान से कहां है खुद एक जिम्मेदार थाना प्रभारी जो कानून का रखवाला कहा जाता है अपनी भाषा को संयम में नहीं रखपाते हैं और जिंदा व्यक्ति को गाड़ देने कि बात कह कर थाना प्रभारी से अपराध हुआ है अब देखना यह होगा कि बेलगाम थाना प्रभारी पर पुलिस कप्तान कार्यवाही करते हैं या नहीं।

टिप्पणियाँ