जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
धीरज तिवारी
मौरावां जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट श्याम बहादुर पत्नी सीमा सिंह मौरावा के अंतर्गत धोबिन टोला मे दो पक्षो मे हुई मारपीट श्याम बहादुर अपने दवा खाकर बैठे थे तभी राम प्रताप सिंह, लालू सिंह, पिंटू सिंह पुत्रगड़ जयराम, रोहित सिंह, रिंकू सिंह, टिंकू सिंह, पुत्र गड़ रामप्रताप सिंह, देवेश सिंह पुत्र लालू सिंह अनुराग सिंह आदि दारू पीकर आये और गाली देने लगे मना करने पर ला ठी डंडो से हमला कर दिया लड़की हिमासी पुत्र सनी सिंह ने अपनी पिता की जान बचायी फिर उन लोगो ने हिमासी, सीमा वा सनी सिंह पर हमला कर दिया.
घर पर घुस कर मारा राम प्रताप सिंह ने कट्टा दिखाते हुए अपने लड़के रिंकू से कहा की जान से मार डालो और कहा जो होगा हम देख लेगे और दो फायर किया मौक़े पर 112को फोन किया काफ़ी देर बाद पुलिस पहुंची पुलिस के सामने जान से मारने की धमकी देते रहे पुलिस वालों ने कहा थाने जाओ कहकर चली गयी जब मामला थाने पर पंहुचा तो वहां पर 6बजे तक बैठे आये रहे कार्यवाही नहीं हुई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें