कैसे भूल जाऊं मैं.. आज उनको जिन्होंने हमको सिखाया था प्रेम करना अपनों से प्रदेश अध्यक्ष

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ -अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि समाज सेवा के रूप में पितातुल्य स्वर्गीय लखपति प्रसाद कुशवाहा जी के अंदर सामाजिक सेवा कैसे आई कि मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी समाज के जितने भी सामाजिक संगठन बनाएं हैं उनको भी समाज सेवा के रूप में पितातुल्य स्वर्गीय लखपति प्रसाद कुशवाहा जी के विचारों से सीखना चाहिए. उन्होंने समाज हित के लिए कभी भी राजनीति नहीं की सिर्फ समाज सेवा के रूप में अपने पूरे जीवनकाल मैं सिर्फ और सिर्फ समाज सेवा कि उन्होंने समाज की बहन बेटियों की शादी के लिए सामाजिक सम्मेलन के तहत सादिया कराने जैसे विचारों को आज धरातल पर लाएं आज मौर्य कुशवाहा साथ सैनी समाज की बहन बेटियों की शादी को सम्मेलन के तहत कई जिलों में कराई जा रही है यही उनके जीवनकाल सबसे बड़ा संघर्ष रहा उनका कहना था.सम्मेलन के जरिए से शादियां होने पर दहेज प्रथा जैसी कुर्तियां खत्म हो सकती है आज उस महान पुरुष की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करता हूं. और सभी मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी सामाजिक संगठन से निवेदन करना चाहता हूं कि हमें भी स्व0 लखपति प्रसाद कुशवाहा जी से जो सीखने को मिला वह मीडिया के द्वारा आप लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हूं




कैसे भूल जाऊं मैं आज उनको जिन्होंने हमको सिखाया था प्रेम करना अपनों से۔۔




ऐ मेरे समाज के लोग जरा याद करो आज उनको जिन्हो ने तुम्हे अपना समझ कर कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज को  जोड़ा था! 

समय-समय पर उन जरूरतमंद बहन बेटियों की शादी को कराने के लिए सम्मेलन का का रूप दिया था...

  • ऐ मेरे समाज के लोग जरा याद करो  आज उनको जिन्होंने..
  • सब अभी युवाओ को सामाजिक विचारधाराओं में जोड़ा था!
  • ऐ मेरे समाज के लोग जरा याद करो आज उनको जिन्होंने..
  • खुद पैदल चलकर घर घर समाज को जगाया था!..
  • ऐ मेरे समाज के लोग जरा याद करो आज उनको जिन्होंने..
  • तुमको अपनों से प्रेम करना सिखाया था!..

टिप्पणियाँ