जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए 25 अगस्त को सपाई करेंगे धरना प्रदर्शन
रवि मौर्य
अयोध्या 21 अगस्त। समाजवादी पार्टी 25 अगस्त को गांधी पार्क सिविल लाइन में जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना सुबह 10:00 बजे से देगी । धरने का नेतृत्व निवर्तमान सपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद करेंगे तथा जनपद अन्य विधायक अभय सिंह पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, बीकापुर के पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर शामिल रहेंगे । उक्त जानकारी सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने देते हुए बताया कि बारिश न होने के कारण किसानों के द्वारा रोपी गई धान की पौध अधिकतर सूख गई है ,पशुओं के चारे का संकट पैदा हो गया है किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है और सरकार सो रही है । श्री यादव ने कहा कि धरने के बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी के जनपदस्तरीय, विधानसभा स्तरीय , ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सभी फ्रंटल संगठनों के सभी के निवर्तमान पदाधिकारियों , जिला पंचायत सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं से धरने में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें