माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजबली यादव की 22वी पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई

 


 रवि मौर्य

अयोध्या ९ अगस्त । पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड स्व राजबली यादव की २२वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कामरेड के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

उक्त अवसर निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा स्व राजबली यादव का पूरा जीवन संघर्षों में बीता , उन्होंने कहा की आजादी के पहले अंग्रेजों से लड़ते हुए और आजादी के बाद सामंतों और जुल्म ज्यादती करने वालों से गरीबों , मजलूमों के हक और मान सम्मान की रक्षा करने में ।

श्री यादव ने अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ९ अगस्त से १५अगस्त तक जनता के घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की आज शहर की रोहाणी कालोनी से पूर्व मंत्री पवन पांडेय के नेतृत्व में शुरुआत हुई है । उन्होंने कहा की राष्ट्रीय ध्वज जनता के द्वारा अपने अपने घरों पर फहराया जाएगा । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनता को बताएंगे की आजादी की लड़ाई में आज के सत्ताधारियों का कोई योगदान नहीं था लेकिन आजादी के अमृत काल में ऐसा प्रचारित कर रहे हैं जैसे उनके ही द्वारा आजादी लाई गई है ।

पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद , महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव , प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव महिला सभा निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव , पार्षद उमेश यादव , जगन्नाथ यादव , घनश्याम यादव आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ