प्रवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने ओवरलोड गाड़ियों के प्रति दिखे शक्त
धीरज तिवारी
उन्नाव। सड़क पर ओवरलोड वाहनों का चलना लगभग बंद हो गया है। जो गाड़ियां ओवरलोड नजर आती हैं वजन कराने में वह अंडरलोड निकलती हैं । उप संभागीय परिवहन कार्यालय में बातचीत के दौरान प्रवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विभाग काम कर रहा है और ओवरलोड वाहनों के प्रति लोग सख्त रवैया अपना रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 1200 चालान किए गए हैं जिनमें ओवरलोड वाहनों के साथ हेलमेट व सीट बेल्ट एवं हाई सिक्योरिटी प्लेट के भी चालान है।
उन्होंने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होने के बावजूद ड्राइवर उनमें कालिख पोत देते हैं जो एक गंभीर मामला है ऐसी गाड़ियों के खिलाफ भी हम कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप हमारा विभाग जीरो टॉलरेंस अपना रहा है। उन्होंने बताया कि दिन में 20 चालान तो करना ही करना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें