उन्नाव युवा कांग्रेस अध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ता हुये अक्रोशित
धीरज तिवारी
उन्नाव कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हुये अर्मयादित व्यवहार से उन्नाव युवा कांग्रेस अध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ता हुये अक्रोशित।
जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुयश बाजपेयी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के प्रति जो अर्मयादित ब्यवहार किया है उससे पूरे जिले के युवा कांग्रेस जन आक्रोशित है हमारी अध्यक्ष जी लोकसभा की वरिष्ठ सांसद के साथ साथ राष्ट्रीय दल की अध्यक्ष है व देश की प्रधानमंत्री रही स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की बहू व देश के प्रधानमंत्री रहे स्व० राजीव गांधी जी की पत्नी है इन दोनों नेताओं ने अपने प्राण देश के लिए बलिदान होकर दिया है.
श्री बाजपेयी ने कहा कि युवा कांग्रेस जन अपनी प्रिय नेता का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस आक्रोश की भनक लगते ही पुलिस प्रशासन जिला युवा अध्यक्ष सुयश बाजपेयी व उनके साथियों को जिला कार्यालय पंहुच कर रोक रखा जिससे युवा कांग्रेस जन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन नहीं हो सका युवा अध्यक्ष सुयश ने कहा कि प्रशासन कब तक मुझे रोकेगा हम अपनी नेता का कतई अपमान नहीं बर्दाश्त करेंगे।
इस मौके पर युवक कांग्रेस के अमन खान,सूरज,नितिन बारी, संदीप,शुभम गुप्ता व सेवादल जिलाध्यक्ष विस्वास निगम मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें