दहेज ने एक बेटी की ली फिर जान
धीरज तिवारी
उन्नाव थाना सोहरामऊ के अंतर्गत आशाखेड़ा के पास के गांव मदारीगढ़ी के रहने वाले सजीवन से बिचपरी की रहने वाली रौशनी का विवाह बीते एक वर्ष पूर्व हुआ था जिस पर मृतका रोशनी के पिता का कहना है की विवाह के कुछ दिनों बाद से उसके ससुरालीजन सास, देवर मुकेश और पति सजीवन मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे और जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मेरी बेटी रोशनी की गला घोंट कर हत्या कर दी और हमें सूचना दी की तुम्हारी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें