शराब ने ली युवक की जान दोस्तों पर परिजनों ने लगाया आरोप

 धीरज तिवारी

उन्नाव  कानपुर पी. रोड निवासी उमेश कुमार गुप्ता का शव गंगा जी के किनारे कटरी मे मि ला जिसपर परिजनों का कहना है मंगलवार को उमेश अपने दो मित्र राजू श्रीवास्तव और मदन अरोड़ा उर्फ़ बाजा के साथ परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर घूमने गया और फिर इन तीनो ने शराब पी और उसके बाद जब उमेश की दोनों से किसी बात को लेकर कहासूनी हुई जिसपर राजू और मदन ने उसे परमट स्थित गंगा जी के शांत किनारे पर ले जा कर धक्का दे दिया जिससे उसकी गंगा जी मे डूबने से मृत्यु हो गयी और जब वो देर रात तक घर नहीं पंहुचा तो उन्होंने उसके साथ गए दोनों मित्रो राजू और मदन उर्फ़ बाजा से पूछा तो उन्होंने मुझे नहीं पता कह कर बात टाल दी जिसपर परिजनों ने बुधवार को थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की लेकिन जब वह नहीं मिला तब परिजनों ने शक के आधार पर राजू और मदन और जिस नाव पर बैठ कर गंगा जी मे गए उस नाव वाले के विरुद्ध हत्या की आशंका पर गिरफ़्तारी करवाई ||बीते 2 दिन बाद उमेश का शव गंगाघाट कटरी मे मिला जिसकी जानकारी परिजनों को दी गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव चिरघर लाया गया ||

टिप्पणियाँ