भाटिया एंड कम्पनी के डायरेक्टर (कोटा) श्री प्रेम भाटिया द्वारा नेशनल यूथ अवार्डी दिव्या का किया गया सम्मान, अभियान की भी की गई प्रशंसा
----------------------------- ------------
पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र ,नेशनल यूथ अवार्डी दिव्या कुमारी जैन का आज भाटिया एंड कम्पनी ठेकड़ा रोड कोटा स्थित कार्यालय पर कम्पनी के डायरेक्टर श्री प्रेम भाटिया साहब व सम्मानिया रजनी भाटिया दीदी द्वारा माला ,उपरणा व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया ।
दिव्या जैन ने अपने द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के विषय मे तथा पॉलीथिन से पर्यावरण को लगातार हो रहे नुकसान के विषय मे बताया ।
श्री प्रेम भाटिया साहब द्वारा दिव्या कुमारी जैन का परिचय प्राप्त कर अभियान व कार्य की प्रश्नासा की उन्होंने कहा कि कम्पनी ऐसे अभियान को प्रमुखता देती है ,साथ ही एक बालिका द्वारा यह अभियान इतने वर्षों से चलाया जा रहा है जो प्रशंसनीय है । उन्होंने दिव्या से कहा कि आप इसी माह अपनी सुविधानुसार हमे समय दें जिससे हम पर्यावरण संरक्षण किस पहल व संन्देश को कम्पनी के समस्त स्टाफ व जन को भी सम्प्रेषित कर सकें ।
दिव्या ने श्री प्रेम भाटिया व रजनी जी भाटिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपका पर्यावरण के प्रति हम जैसे युवाओं को प्रेरित करने का कार्य हममें उत्साह उतपन्न करता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें