गलत इंजेक्शन से एक मरीज़ की मौत



धीरज तिवारी

उन्नाव बीते कई दिनों से जिला अस्पताल मे हो रही डॉक्टर और अंडर ट्रेनिंग वार्ड बॉय की लापरवाही के चलते आज एक वार्ड बॉय जिसका नाम राजकुमार है उसके द्वारा मरीज़ को दिए गए एक गलत इंजेक्शन की वजह से एक मरीज़ की जान चली गयी जिसपर डॉक्टर कुछ भी कहने को नहीं है राज़ी और वार्ड मे अन्य मरीज़ो का कहना की सुबह से वार्ड मे नहीं आता कोई डॉक्टर सिर्फ वार्ड बॉय और नर्स द्वारा दिया जा रहा है इलाज और डॉक्टर रहते है पूरा दिन अपने रूम मे बैठ कर ख़तपूर्ति जबकि बीते कुछ दिनों से हमारे स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जी लगे है चरमराइ स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने मे लेकिन डॉक्टर्स पर नहीं पड़ रहा किसी भी बात का कोई प्रभाव और जब इस पुरे प्रकरण की जानकारी cmo से मांगी गयी तो उनका कहना है की cms द्वारा इस मामले की सम्पूर्ण जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जायेगी और परिजनों से लिखित मे शिकायत दिलवाकर पुरे मामले की जांच की जायेगी ||

टिप्पणियाँ