दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला..



प्रकाश शुक्ला

उन्नाव 

उन्नाव में अपराधियों को नहीं है पुलिस का खौफ 


दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला


दबंगों पर पूर्व में युवक द्वारा लिखाए गये मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने के लिये किया जानलेवा हमला 


युवक को रास्ते मे रोककर पहले से घात लगाए बैठे दबंगो ने युवक को किया लहू लुहान 


तेजाब से जलाया युवक का हाथ और चाकू से किया पेट पर वार 


दबंग बदमाशों ने लाठी डंडों व अवैध असलहे लेकर किया वार 


युवक की हालत नाजुक देख कर जिला अस्पताल किया रेफर 


पीड़ित पक्ष का आरोप किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं कर रही अचलगंज थाने की पुलिस 


आहत होकर पीड़ित के परिजनों ने कप्तान से मिलकर लगाई न्याय की गुहार


कप्तान ने पीड़ित पक्ष से मिलकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने का दिया आश्वासन


पूरा मामला उन्नाव के थाना अचलगंज के आटा बंथर क्षेत्र का

टिप्पणियाँ