एस. पी. ऑफिस के पास हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
धीरज तिवारी
उन्नाव एस. पी. ऑफिस के पास हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा एक महिला जिसकी उम्र अंदाज़ान 60 वर्ष है बीते 3 वर्ष से एक अधेढ़ पुरुष जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है के साथ लिविंग रिलेशन मे रह रही थी लेकिन जब उस पुरुष ने उसको रखने से मना किया तब उस महिला ने उस पुरुष के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एस पी ऑफिस मे प्रार्थना पत्र देकर कार्यालय के बाहर किया हाई वोल्टेज ड्रामा जिसपर उस पुरुष द्वारा बताया गया की अगर मै गलत हु तो महिला अपने पति को तलाक दे कर मुझसे कोर्ट मे विवाह कर ले जिसपर मै राज़ी हु ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें