हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंक अपना विरोध जताया..

 


धीरज तिवारी

 

उन्नाव आतंकवाद का पुतला फूंक उदयपुर की घटना पर हिन्दू जागरण मंच ने जताया रोष,मौलाना मदनी,PFI, जमीयत उलेमा ए हिन्द सहित देवबंद पर कार्यवाही की मांग



हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में उदयपुर की घटना को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंक अपना विरोध जताया साथ ही विमल द्विवेदी ने मौलाना मदनी व देवबंद के उन मौलानाओं पर भी कार्यवाही की मांग की जो लगातार जहरीली तकरीरें करते है ।



उन्होंने कहा अभी कुछ दिन पहले ही मौलाना मदनी ने देवबंद में जहर उगला था साथ ही उन्होंने देश मे जमीयत उलेमा ए हिन्द ,PFI आदि को  प्रतिबंधित करने की मांग की जो लगातार देश मे आतंकियो की पैरवी कर उन्हें कानूनी वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रहे।


 


विमल द्विवेदी ने कहा उदयपुर की घटना पूरे हिन्दू समाज के लिए  चेतावनी है इसलिए हमें मूल पहचान हिन्दू के साथ एक होकर आगे आना होगा तभी इस कबीलाई मानसिकता से लड़ा जा सकता है । साथ ही उन्होंने हत्यारो को जल्द फाँसी देने की मांग की व हत्यारो के रिश्तेदार नाजिम आदि जिनके घर हत्यारे 8 दिन से रुके थे उन्हें भी फांसी देने की मांग की।


इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगरनगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला,विधि प्रमुख अमित तिवारी,उपाध्यक्ष विक्रम द्विवेदी, शिवम आजाद, मनीष मिश्रा, नगर मंत्री मयंक मिश्र ,मीडिया प्रभारी राहुल राम ,विमल दीक्षित ,राहुल सोनकर ,आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ