भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नीतू मौर्या ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

 


रवि मौर्य

-भोजपुरी फिल्म सलाम ए मोहब्बत की अभिनेत्री नीतू मौर्या ने अपने पैतृक आवास पर किया प्रेसकांफ्रेंस अपनी आने वाले फिल्म सलाम मोहब्बत को लेकर किया प्रेसकांफ्रेंस नीतू मौर्या ने बताया कि मै नैपुर मुरावन पुरवा गाँव की रहने वाली हूं। और मेरी फिल्म रिलीज़ हुई है सलाम ए मोहब्बत जिसको लेकर मै बहुत खुश हूं। मैं अपनी फिल्म  के डायरेक्टर प्रोड्यूसर संतोष कृष्ण धमोलकर का मैं धन्यवाद करती हूं। 


उन्होंने मुझे ये मौका दिया इस लायक समझा मै बहुत खुश हूं। क्युकी मैंने कभी नही सोचा था कि मैं इंडस्ट्री में जा पाऊंगी मुझे मौका मिलेगा बचपन से इंडस्ट्री में जाने का सपना तो था। लेकिन मैं मुंबई गई और वहां पर मैंने एक ही बात सोचा कि मुझे टीवी पर आना है एक अच्छा कलाकार बनना और मुझे अपने गांव और जिले व देश का नाम रोशन करना है अपने परिवार का नाम रोशन करना है। वहां पर हमारी मौसी ने हमारा बहुत सपोर्ट किया हमारे कैलाश जीजू सरिता दीदी ने और भाई शैलेश श्रीवास्तव ने बहुत सपोर्ट किया और बहुत हेल्प किया और रास्ता दिखाया और डायरेक्टर से मिलाया और डायरेक्टर संतोष कृष्ण धमोलकर ने कहा कि आप कर सकती हैं।अच्छी कलाकार आप हैं। आपने अच्छा टैलेंट है। आप ट्राई करिए फिर उन्होंने हमारी डांस क्लास लगाया एक्टिंग क्लास लगाया। और हमारी दीदी की फैमिली और मौसी की फैमिली ने सभी ने हमारा बहुत सपोर्ट किया मैं उन सभी का धन्यवाद करूंगी आज उन्हीं की वजह से मैं एक्टर बन पाई। नीतू मौर्या ने बताया कि यह जो हमारी सलामे ए मोहब्बत फिल्म रिलीज हुई है ये भोजपुरी फिल्म इसमें लैंग्वेज केवल भोजपुरी है बाकी हिंदी से ही मिलती-जुलती फिल्म है।हमारी फिल्म जिन जिन हालो में लगी हुई और जिन जिन लोगों ने देखा सभी को बहुत पसंद आई है। ये भोजपुरी फिल्म हिंदीी फिल्म को टक्कर देने वाली फिल्म है। हमारी मूवी अच्छी रिकवरिंग कर रही है लोगों को बहुत पसंद आ रही है। लव स्टोरी पर आधारित एक मूवी है वही नीतू मौर्या ने भोजपुरिया के लिए एक संदेश भी दिया कि भोजपुरी में अच्छी फिल्म भी बना कर दिखाई जा सकती है। जो पब्लिक को पसंद आए क्योंकि ज्यादातर भोजपुरी फिल्मों में थोड़ा परिवारिक के साथ नहीं देख सकते हैं। इसलिए आप कांसेप्ट अच्छा बनाइए अच्छा मैसेज दीजिए जिसको पब्लिक पसंद करेगी मेरी फ़िल्में एक लव स्टोरी पर आधारित रोमांटिक फिल्म है और फुल इमोशनल फिल्म है हमारी यह फिल्म बहुत जल्दी उत्तर प्रदेश में लगने वाली है।और पटना बिहार ऑल इंडिया में लगने वाली हमारी फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखे। पूरी फिल्म साफ-सुथरी है। इस अवसर पर अवध राज मौर्या, कल्याण गोंडवी, भगवती प्रसाद मौर्या,रजिश राम मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ