मातेश्वरी का स्मृति दिवस मनाया गया
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र कायस्थान इकदिल पर मातेश्वरी का स्मृति दिवस मनाया गया
इकदिल, इटावा. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र कायस्थान इकदिल पर माँ सरस्वती (जगदम्बा) मातेश्वरी का स्मृति दिवस मनाया गया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार डा. सुशील सम्राट ने मातेश्वरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व केंडिल जलाकर भाव भीनी श्रद्दांजलि दी | इस मौके पर केन्द्र संचालिका साधना बहिन ने बताया कि मातेश्वरी मम्मा ने सन 1964 में अपनी देह का त्याग किया था | मम्मा ने 13 वर्ष की उम्र से पूरा जीवन बृहमा बाबा की सेवा में लगा दिया | वह तन, मन व धन से बाबा की सेवा में समर्पित थी | मम्मा ज्ञान की देवी थी वह एक एक निश्चय में अटल थी | उन्होंने शिव बाबा का पैगाम पूरे विश्व में फैलाया उनका स्लोगन था "हर घडी या अन्तिम घडी" |
इस अवसर पर देवेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी मिश्रा, अंकित शुक्ला, ज्ञान देवी, आशा, पुष्पा, रेखा, सुमन, मनीषा, रानी, कुसमा, सविता, उर्मिला, उषा, जयश्री, पूनम, सुरेंद्र, रमेश, मिलन, बच्चन आदि उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें