लखनऊ, मंगलवार. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समर विहार वेल्फेयर एसोसिएशन और सहजयोग केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में समर विहार कॉलोनी, आलमबाग, लखनऊ के सेंट्रल पार्क में सहजयोग का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहजयोग केंद्र की योगाचार्य ज्योति शर्मा ने बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय निवासियों को सहजयोग कराते हुए बताया कि सुषुम्ना, पिंगला और इड़ा नाड़ीयों से कुंडली जागरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहजयोग एक जीवंत क्रिया है जिसमे शरीर की अंदर की शक्ति का योग प्रकृति में व्याप्त परमात्मा की प्रेम शक्ति से हो जाता है।
समर विहार वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह एबट ने उपस्थित जन समूह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अगर आप को रोगमुक्त जीवन जीना है, आपको नियमित योगाभ्यास की आदत डालनी चाहिए। योग हमे खुद से मिलाता है और योग ही ईश्वर की अनुभूति कराता है। उपस्थित जनसमूह को उन्होंने सूचित किया कि समर विहार कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में प्रातः वर्षों से सामूहिक प्राणायाम और योग का सामूहिक अभ्यास किया जाता है।
इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद और प्रसिद्ध समाजसेवी गिरीश मिश्रा ने अपने संबोधन में योग से होने वाले विभिन्न लाभों पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें