बेखौफ चोरो के अंदर नही बचा प्रसासन का खौफ

कार्यालय संवाददाता

गंगाघाट।|राष्ट्र की बात ।। नगर में चोरी की वारदातें रोकने में प्रशासन नाकाम । बेखौफ चोरो के अंदर नही बचा प्रसासन का खौफ ।।।नगर में चोरी की समस्याएं अये दिन बढ़ती ही जा रही है जिसे रोकने में प्रसासन लगातार असफल दिखाई दे रहा है।।आज सुबह के समय चोरो ने फिर अम्बेडकर नगर निवासी अजय गौतम का ई रिक्शा पार कर दिया ।जिस पर पीड़ित ने थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायी। पीड़ित ने बताया कि पीड़ित की रोजी रोटी इसी से चलती थी।।।अब देखना यह है कि प्रसासन चोरो पर अंकुश लगाने में कामयाब होता है या नही।।।

टिप्पणियाँ