आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कर रही है प्रशासन की छवि धूमिल करने का कार्य।

धीरज तिवारी 

उन्नाव. कार्यकत्री हेमलता  2016 से वर्तमान समय तक कभी भी अपने अभिलेखों का सत्यापन नहीं करा सकी मीटिंग के दौरान कभी भी अधिकतर मीटिंग में सम्मिलित नहीं होती रही वर्ष 2016 से पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी रागिनी श्रीवास्तव के निरीक्षण व सुपरवाइजर के निरीक्षण में अनुपस्थित रही सीडीपीओ के कई निरीक्षण में अनुपस्थित पाई गई जिला कृषि अधिकारी के द्वारा गोद लेने पर भी शासकीय सूचना नहीं दी गई अनुपस्थित रही अपने केंद्र का संचालन कभी भी सही ढंग से नहीं किया लगातार स्पष्टीकरण मिलने के बावजूद कभी भी अपने कार्य में सुधार नहीं किया 

बाल विकास परियोजना अधिकारी वीरेंद्र मिश्र के कार्यकाल के दौरान भी नोटिस दी गई कोई सुधार नहीं हुआ ना ही शासकीय कार्य किया गया कार्यकत्री हेमलता के द्वारा वर्ष 2016 से 2022 तक शासकीय कार्य को सही ढंग से कभी नहीं किया गया जिसकी पुष्टि उक्त स्पष्टीकरण व नोटिस जो परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर के नोटिस ओर से प्रतीत होता है.

कार्यकत्री दबंग किस्म की है जो अपने अधिकारियों को दबाव में लेती है उनसे गाली गलौज बदतमीजी करती है जो स्पष्टीकरण में भी उल्लेखित किया गया है शासकीय पोषाहार का वितरण सही ढंग से नहीं किया गया कई बार पोषाहार खराब होने की स्थिति में होने पर विभागीय अधिकारी द्वारा स्वयं वितरण किया गया ईमानदार छवि के अधिकारी जो केंद्र का संचालन कराना चाहते हैं नोटिस देते हैं उन पर शासन से फोन करा कर अनैतिक परेशान करने के उद्देश्य कूट रचना साजिश कर फंसाने का प्रयास करती है उप जिलाधिकारी महोदय सदर उन्नाव के द्वारा निर्वाचन बीएलओ कार्य न करने पर अग्रिम आदेश तक मानदेय रोका गया किंतु जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा मनमाने ढंग से कार्यकत्री के दबाव में आकर मानदेय बना दिया गया किस आधार पर मानदेय बनाया गया समझ से परे जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा कार्यकत्री से बिना कार्य का साक्ष्य लिए मनमाने ढंग से मानदेय बना दिया गया

कार्यकत्री लगातार अपने दबाव का फायदा उठाकर ईमानदार सुपरवाइजर से अपने केंद्र को हटवा लिया वर्तमान में जिस सुपरवाइजर के पास केंद्र चार्ज में है उनसे भी वाद-विवाद किया गया एवं शासकीय पुष्टाहार अप्रैल-मई का वितरण नहीं किया गया पुष्टाहार की बिक्री कार्यकत्री के द्वारा पूर्व में भी की जाती रही है उक्त पुष्टाहार का स्टॉक लगाकर बिक्री कर लेने की योजना बनाई गई हैऔर इससे सबंधित अधिकारी राकेश मिश्रा को पूरा मामला अवगत कराया और उन्होंने कहा मैं इस मामले की गंभीरता से जांच करके उचित कार्यवाही करूगा।

टिप्पणियाँ