गर्भ में शिशु के विकास को रोक रहा है धूम्रपान..ज्योति बाबा

 


देश की इकोनॉमी के लिए भी जहर है तंबाकू...ज्योति बाबा 

कार्यालय संवाददाता

कानपुर l धूम्रपान को लेकर अमेरिकी शोधकर्ताओं ने अपने नए अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा किया है शोध के मुताबिक यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करती है या सेकंड हैंड स्मोकिंग वातावरण में लगातार रहती है तो उस महिला के शिशु के विकास में देरी के जोखिम के साथ गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में विश्व मादक पदार्थ निरोधक दिवस के परिप्रेक्ष्य में आयोजित वेबीनार शीर्षक क्या गर्भावस्था में रेगुलर धूम्रपान से शिशु के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख और नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि शोधकर्ताओं ने बताया कि गर्भधारण अवस्था में धूम्रपान करने वाली महिलाओं के बच्चों में दीर्घकालिक स्वास्थ्य से संबंधित दुष्परिणाम देखे गए हैं एक रिपोर्ट से एक सिगरेट का कश 7000 केमिकल्स को शरीर के अंदर ले जाता है स्मोकिंग से 61% तक स्टमक कैंसर की संभावना बढ़ जाती है सबसे बड़ी खबर यह है कि ₹100 एक्साइज टैक्स तंबाकू प्रोडक्ट से वसूले जाने पर भारतीय इकोनामी पर ₹816 का बोझ बढ़ जाता है अस्सी प्रतिशत ओरल कैंसर की वजह सीधे-सीधे टोबैको है मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल ने कहा कि मुंह के कैंसर की अहम वजह तंबाकू बन चुका है जिनमें 60% ओरल कैविटी और फॉक्सिंग 75% लॉरेंस कैंसर 60% ऐसोफेगस कैंसर केसेस प्रमुख हैं बीकेटी चेयरमैन अरुण सिंह उर्फ गप्पू सिंह ने कहा कि तंबाकू के कारण जल्दी होने वाली मौतों से जीडीपी का 1% हिस्सा हम खो देते हैं एक वर्ष के दौरान तंबाकू से जुड़े मर्ज के इलाज में कुल पब्लिक हेल्थ का 5.3% से ज्यादा खर्च हो जाता है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू सिंह व मानवाधिकारवादी गीता पाल ने कहा कि अब तो देश की आधी आबादी का बड़ी तादाद में स्मोकिंग और हुक्का बार का प्रयोग करने के चलते महिलाएं भी 16 प्रकार के कैंसर रोग की शिकार बन रही हैं झांसी प्रभारी इंजीनियर विनोद कुमार ने कहा कि अब तो बच्चों में तंबाकू के विभिन्न उत्पादों के प्रयोग के चलते कैंसर के किशोर रोगी भी मिल रहे हैं प्रभारी आगरा भोला जैन ने कहा माननीय केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी द्वारा बच्चों व युवाओं को नशे के रोग से बचाने का समयानुकूल अभियान हर रोज नए संकल्पसील साथियों को अपने साथ जोड़ रहा है हम भारत की खड़ी फसल को नशे के दीमक से बचाएंगे अंत में श्री श्री ज्योति बाबा ने सभी को ऑनलाइन नशा मुक्त युवा भारत की शपथ दिलाई l अन्य प्रमुख मोनू रावत राजेंद्र मिश्र आदित्य कुमार संदीप अग्रवाल जयकिशन अनिल यादव दीपक श्रीवास्तव बाबूराम मिश्र इत्यादि थे l

टिप्पणियाँ