हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर वाजा महिला इकाई दिल्ली का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
नई दिल्ली। गत दिनों नई दिल्ली के पालम स्थित डाबरी रोड पर एनवाईएफ के हाल में राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया महिला इकाई दिल्ली प्रदेश द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।
इस दौरान राष्ट्र निर्माण में महिला पत्रकारों व साहित्यकारों की भूमिका विषय पर चर्चा की गई, आयोजन की मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री कीर्ति काले थी, कार्यक्रम में राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन वाजा इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह का विशेष सानिध्य व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम में वाजा इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाजा इंडिया महिला इकाई दिल्ली की अध्यक्ष अर्चना शौशिल्या ने किया तथा संचालन वाजा इंडिया "महिला इकाई" दिल्ली की महासचिव व नई पीढ़ी की संवाददाता टीना पुरी जिंदल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में पत्रकारिता व लेखन सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली तमाम महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। जिनमें, रमा सिन्हा, रीता मिश्रा मंजू रानी, नीरू, सीमा तंवर हरी प्रिया पांडे, रीता चुघ, आरती सिंह, सलोनी गुलाटी, जगजीत कौर, सुनीता पॉपली, सुषमा त्यागी, डॉक्टर पवनदीप कौर, अर्पिता कुकरेजा, सीमा शर्मा, तान्या महाजन, नोबेल शर्मा, चंद्रकांता मिश्रा, दीपा आजाद इतिहास शामिल थीं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें