नगर निगम जोन 8 का सराहनीय कार्य



प्रितपाल सिंह

लखनऊ प्रियम क्रॉसिंग प्लाजा के सामने श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर.

के पास नाला की सफाई अभियान होने के बाद नाले का चेंबर खुली अवस्था में छोड़ दिया गया था.

वहां के निवासियों ने जब इसकी जानकारी जोन 8 नगर निगम अधिकारी राजेश झा और दिलीप मिश्रा को दी गई

तभी राजेश झा और दिलीप मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से नाले के चेंबर को ढकने का आदेश दीया.

वहां के निवासियों ने वहां के व्यापारियों ने राजेश झा और दिलीप मिश्रा को और नगर निगम जोन 8 को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया.

प्रियम क्रॉसिंग प्लाजा के लोगों ने कहां की हर जोन में ऐसे ही अधिकारियों को होना चाहिए.

टिप्पणियाँ