6000 में कैसे आएगी संविदाकर्मी की दवाई?


उत्तर प्रदेश संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों मैं दिखा दर्द

पूरा दिन ड्यूटी देकर सिर्फ़ 6000 की संविदा की नौकरी से पति पत्नी और 2 बच्चे, कुल मिलाकर 4 लोग का गुजारा कैसे हो सकता है, ये सिर्फ़ संविदा कर्मी ही जान सकता हैll 

अगर दुर्भाग्य से परिवार में  किसी भी एक की तबीयत बिगड़ गयी तो हजारों रुपयो की दवाई इसी संविदा की 6000 में कैसे आएगी... ये सिर्फ़ संविदाकर्मी ही जानता है ll 

पूरा दिन काम करा लो, पर परिवार का गुजारा चल सके... इतना वेतन तो दे दो ll संविदा की नौकरी सिर्फ़ परिवार का गुजारा के लिए की जाती हैं कोई आलीशान महल बनाने के लिए नहीं  ll


 हर किसी के नसीब में वसीयत में मिली करोड़ॊ की पुश्तैनी सम्पति नहीं होती हैं...बहुतो को वसीयत में गरीबी, बेरोजगारी और परिवार की जिम्मेदारी भी मिलती हैं ll

टिप्पणियाँ